
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की किठोर रोड पर स्थित गांव ट्याला के समीप मुख्य मार्ग पर खुल गया है सेठी हैंडलूम… जहां से आप हैंडलूम से जुड़ा सारा सामान खरीद सकते हैं। वह भी होलसेल दामों पर। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 7200060012 पर.
सेठी हैंडलूम से आपको एक ही छत के नीचे कंबल, बेबी टॉवल, हैंड टॉवल, डबल बेड का फुल कंबल, शॉल, चादर, पिलो, पर्दे, सोफा कवर, फुट मैट और भी बहुत कुछ मिलेगा। अब आपको यह सारा सामान खरीदने के लिए पिलखुवा, मेरठ, नोएडा, दिल्ली जाने की जरूरत नहीं बल्कि किठोर रोड से ही आप यह सारा सामान खरीद सकते हैं वह भी होलसेल दामों पर। यहां 9 फीट के परदे की कीमत की शुरुआत मात्र ₹350 से है। तमाम वैरायटी, शानदार क्वालिटी को होलसेल दामों पर खरीदने के लिए संपर्क करें: 7200060012 पर या सीधे पहुंचे सेठी हैंडलूम, गांव ट्याला के पास, किठौर रोड, हापुड़
























