हापुड़: बिजली का टूटा तार दे रहा हादसों को न्योता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ बुलंदशहर रोड पर स्थित गांव मोड़ी कला के मुख्य मार्ग पर विद्युत तार टूटा हुआ है जो कि सड़क से गुजरने वाले वाहनों के लिए यमदूत बना हुआ है। आने जाने वाले वाहन इस मार्ग से गुजर रहे हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों की मांग है कि हादसा होने से पहले इस तार को दुरुस्त किया जाए।
मोड़ी कला के ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को अचानक बिजली का एक तार टूट गया और सड़क पर लटक गया जिससे आने जाने वाले वाहनों पर खतरा मंडरा रहा है। बस, ट्रक, टेंपो तो इस तार से छूकर गुजर रहे हैं जिसकी वजह से लोगों की जान आफत में है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि इस तार से करंट भी गुजर रहा है क्योंकि वाहन जब गुजरे तो उनसे छूकर चिंगारी भी निकली। यदि समय रहते तारों को दुरुस्त नहीं किया गया तो बड़ा हादसा होने की उम्मीद है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500