हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगरपालिका परिषद में स्थित पुस्तकालय में आने वाले बच्चों की साइकिल चोरी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। यहां आने वाले बच्चों का कहना है कि नगर पालिका परिषद के इस पुस्तकालय में अव्यवस्थाओं का जबरदस्त बोल वाला है। ना ही साफ-सफाई होती है और ना ही पीने के पानी की व्यवस्था है जिसकी वजह से उन्हें यहां-वहां भटकना पड़ता है और खुद ही टेबल साफ करनी पड़ती है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर साइकिल चोर की तलाश शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार हापुड़ के नगर पालिका परिषद परिसर में स्थित पुस्तकालय में प्रतिदिन कई छात्र पढ़ने आते हैं लेकिन समय पर सफाई न होने की वजह से लोगों को काफी ज्यादा परेशान हो रही है जिनका कहना है कि उनकी मांगों पर ध्यान दिया जाए। साथ ही साइकिल चोर को पकड़वाया जाए। बता दें कि इस पुस्तकालय में ग्रामीण क्षेत्र से भी बच्चे पढ़ने आते हैं जिनकी साइकिल चोरी होने से उनमें नाराजगी है।
हापुड़ में अब पांच मिनट में हटवाएं मस्से: 7668219093