हापुड़ सीमन (ehapurnwes.com):जनपद हापुड़ पूरी तरह से कोरोनावायरस मुक्त हो गया। फिलहाल जनपद के किसी भी भाग से कोरोना संक्रमण का ताजा मामला सामने नहीं आया है। जनपद हापुड़ प्रदेश के उन 41 जनपदों में है जिन्हें शासन ने कोरोनावायरस मुक्त घोषित किया है। जनपद के कोरोना वायरस के मुक्त होने की खबर भले ही आ रही है परंतु खतरा अभी टला नहीं है कोविड-19 वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन अवश्य करें, वरना लापरवाही फिर से दुख का कारण बन सकती है
FoodHub दे रहे हैं Free Home Delivery, अभी कॉल करें: 6398888613, 7078480342
