
हापुड़: बारिश हो या गर्मी, हर समय तैनात हैं पुलिसकर्मी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से बारिश का क्रम लगातार जारी है। बारिश की वजह से भले ही तापमान में गिरावट आई हो लेकिन इसका लोगों के जीवन के साथ-साथ फसलों पर भी काफी असर पड़ा है। वहीं हापुड़ में जगह-जगह तैनात पुलिसकर्मी भी हर समय अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद है। हापुड़ के अतरपुरा चौपला पर तैनात पुलिसकर्मी लाखन ने भारी बारिश में भी अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से हापुड़ के व्यस्त चौराहों में से एक अतर पुरा चौराहा पर यातायात व्यवस्था को संभाला जिससे राहगीरो को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। सड़क पर जाम की स्थिति पैदा ना हो। ऐसे में पुलिसकर्मी मोर्चे पर मुस्तैद दिखाई दिए। हापुड़ के अतरपुरा चौराहा के साथ-साथ पक्का बाग, तहसील चोपला आदि इलाकों व मुख्य चौराहों पर पुलिस बल मुस्तैद रहा।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
























