
हापुड़: सड़क सुरक्षा माह के तहत किया जागरूक, दिलाई शपथ
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा माह को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें एनसीसी के छात्रों को जागरुक किया गया। इस दौरान सभी ने नियमों का पालन करने की शपथ ली। एआरटीओ रमेश कुमार चौबे, पीटीओ आशुतोष उपाध्याय टीम के साथ एसएसवी इंटर कॉलेज पहुंचे जहां सभी को सड़क सुरक्षा माह के बारे में जागरूक किया। इस दौरान बच्चों को सम्मानित भी किया।
एआरटीओ रमेश कुमार चौबे ने बताया कि छात्रों को हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया और अपील की कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें। यदि हादसे में कोई घायल होता है तो उसकी मदद करें।
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020

























