महाकुंभ को पॉलिथिन मुक्त बनाने की पहल में हापुड भी आगे आया

0
264








महाकुंभ को पॉलिथिन मुक्त बनाने की पहल में हापुड भी आगे आया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ- 2025 को हरित कुंभ, पॉलिथीन मुक्त एवं स्वच्छ बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा चलाए जा रहे एक थैला और एक थाली अभियान के अंतर्गत सोमवार को हापुड भी आगे आ गया।इस पुनीत कार्य में सहभागिता के लिए विधायक विजयपाल आढती व कार्यकर्ताओ ने शास्त्री नगर हापुड से स्वयंसेवकों ने जन जागरण अभियान शुरू किया।लोगो ने स्वेच्छा से एक थाली व एक थैला दिया।

पिलखुवा में नेशनल हाईवे-9 किनारे खरीदे 2BHK घर मात्र 40 लाख में: 9520807055 || क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, पार्क आदि की सुविधा





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here