हापुड़: गोल्डन ट्रेडिंग कंपनी पर रातभर चली कार्रवाई, मालिक के ना आने पर कार्यालय सील
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): – गोल्डन ट्रेडिंग कंपनी पर जीएसटी का छापा
– रात भर चली कार्रवाई
– कार्यालय को किया सील
– कंपनी का मालिक अतुल चौकड़ायत हुआ फरार
– टीम ने नोटिस किया चस्पा
– सुबह 6:30 बजे रवाना हुई टीम
हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित दीवान पब्लिक स्कूल के सामने गोल्डन ट्रेडिंग कंपनी के कार्यालय और कंपनी मालिक के घर पर गाजियाबाद की जीएसटी विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा यानि एसआईबी ने सोमवार को छापा मार कार्रवाई की। करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी की आशंका के मद्देनजर जीएसटी विभाग की टीम ने छापा मारा। इस दौरान कंपनी का संचालक अतुल चौकड़ायत भाग खड़ा हुआ जिसे अधिकारियों ने फोन कर मौके पर आने को कहा लेकिन वह नहीं आया। 12 घंटे से अधिक चली कार्रवाई के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। जीएसटी विभाग की टीम मंगलवार की सुबह करीब 6:30 बजे लौट गई लेकिन तब कंपनी का स्वामी अतुल चौकड़ायत नहीं पहुंचा था जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जीएसटी विभाग की टीम ने कार्यालय को सील कर बड़ी कार्रवाई की है और दस्तावेजों को खंगाल जा रहा है। टीम ने ठिकानों पर नोटिस भी चस्पा किया है।
शाम साढ़े पांच बजे मारा छापा:
जीएसटी की एसआईबी टीम के डिप्टी कमिश्नर बी. के. दीपांकर और वंदना सिंह समेत 25 सदस्यीय अधिकारियों की टीम सोमवार की शाम करीब 5:30 बजे हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित पटाखा ट्रेडिंग कंपनी “गोल्डन ट्रेडिंग कंपनी” के यहां पहुंची और छापा मारा जिससे हड़कंप मच गया। टीम ने कार्यालय के साथ-साथ पास की गली में स्थित मकान और गाजियाबाद के भोजपुरी में भी कार्रवाई की।
करोड़ों के टैक्स चोरी की आशंका:
विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों को सूचना मिली थी कि गोल्डन ट्रेडिंग कंपनी द्वारा करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी की गई है जिसके बाद अधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा। इस दौरान हापुड़ के क्षेत्राधिकारी जितेंद्र शर्मा, हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनेश प्रताप सिंह, एसएसआई हरि कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे।
कार्यालय पर लगाई सील:
कम्पनी के मुख्य कार्यालय पहुंचते ही टीम ने दस्तावेजों, लैपटॉप आदि को अपने कब्जे में लिया और कंपनी के मालिक अतुल चौकड़ायत को मौके पर आने को कहा। रात भर टीम उसका इंतजार करती रही लेकिन अतुल चौकड़ायत फरार हो गया जिससे शक की सुइयां और तेजी से घूमने लगी। स्वामी के न पहुंचने पर पहले तो टीम ने उसके कार्यालय को सील करने की चेतावनी दी लेकिन जब देर रात तक वह नहीं पहुंचा तो टीम ने आखिरकार उसके कार्यालय को सील कर दिया। इसी के साथ टीम ने पास की गली में स्थित उसके मकान पर भी छापा मारा।
रातभर चली कार्रवाई:
लग्जरी गाड़ी में सवार होकर आए अधिकारियों की छापामार कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। रात भर जीएसटी विभाग की टीम की छापामार कार्रवाई चलती रही। दिवाली से पहले पटाखा ट्रेडिंग कंपनी पर हुई कार्रवाई से हर कोई हैरत में है। मंगलवार की सुबह करीब 6:30 बजे कार्यालय को सील कर टीम वापस लौट हो गई। अतुल चौकड़ायत तो यहां-वहां छिपा हुआ है जो कि अधिकारियों के फोन करने के बावजूद भी सामने नहीं आया। टैक्स चोरी की आशंका के मद्देनजर दस्तावेजों की जांच जारी है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़