हापुड़: छह माह की बच्ची मेरठ रोड पर लावारिस अवस्था में मिली

0
867








हापुड़: छह माह की बच्ची मेरठ रोड पर लावारिस अवस्था में मिली

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की मेरठ रोड पर स्थित श्री शांति स्वरूप कृषि इंटर कॉलेज के पास एक दुकान के बाहर करीब छह से सात माह की लावारिस बच्ची को देख राहगीर आगे आए और उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। कड़ाके की सर्दी में दुकान के बाहर इस तरह लावारिस अवस्था में बच्ची के मिलने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं? हालांकि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बच्ची को बरामद कर मेडिकल कराया। फिलहाल बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है जिसे सीडब्लयूसी के समक्ष पेश किया जा रहा है। वहां से मिलने वाले निर्देशों के अनुसार आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

मामला गुरुवार की सुबह का है जब लोग मेरठ रोड पर पहुंचे श्री शांति स्वरूप कृषि इंटर कॉलेज के समीप दुकान के पास पहुंचे तो उनकी नजर लावारिस बच्ची पर पड़ी जिसके बाद उनके होश उड़ गए। बच्ची को टोपी व गर्म कपड़े पहनाए हुए थे। बच्ची को सर्दी ना लगे ऐसे में आसपास रजाई व कंबल भी थे। कुछ घंटे बीतने के बाद जब लोगों को शक हुआ तो वह आगे आए और उन्होंने बच्ची को अपनी गोद में उठाया। साथ ही पुलिस को भी मामले से अवगत कराया। सूचना पर हापुड़ कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बच्ची को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। बच्ची फिलहाल पूरी तरह स्वस्थ है जिसे सीडब्लयू के सामने पेश किया जा रहा है।

Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here