
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 20 वर्षीय युवती को एक युवक बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर अमरोहा निवासी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर जांच शुरू की है।
देहात क्षेत्र के गांव की रहने वाली एक युवती को अमरोहा का रहने वाला संजीव 12 जनवरी को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया। परिजनों ने युवती को काफी तलाश लेकिन सफलता हाथ ना लगी। बताया जा रहा है कि युवती घर से ₹30,000 नगद, कानों के कुंडल, पैरों की पाजेब लेकर गई है। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हापुड़: पायल डिजाइनर कलेक्शन से होलसेल दामों पर खरीदे लेडीज़ कलेक्शन: 7417105068

























