
हापुड़ सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडे ने पुलिस बल के साथ हापुड़ क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 38 लोगों को पकड़ा जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई और भविष्य में ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी। हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से खुले में शराब पीने वालों को पुलिस ने दबोचा और पकड़कर कोतवाली ले आई जहां सभी ने अपनी गलती को स्वीकार किया।हापुड़ में लोग खुलेआम, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने से नहीं हिचक रहे। ऐसे में हापुड़ कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की रात अभियान चलाया और सार्वजनिक स्थानों से शराब पीने वाले 38 लोगों को दबोच लिया।
कारपेंटर के कमीशन से पाए छुटकारा, होम बॉस हार्डवेयर से खरीदें दरवाजे की कुंडी: 9568911464

























