हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में कोविड-19 वायरस ने फिर से दस्तक दी है। हापुड़ के अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव के संक्रमित मिलने के बाद कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए क्लैक्ट्रेट परिसर हापुड़ 24 घंटे के लिए बंद रहेगा। सोमवार की जारी एक एडवाइडरी के मुताबिक क्लैक्ट्रेट में कोरोना की रोकथाम के लिए सैनिटाईजेशन किया जाना है जिसके चलते यह क्लैक्ट्रेट 24 घंटे के लिए बंद रहेगी।
Mobile Exchange offer: पुराना मोबाइल बेचें और खरीदे गारंटी के साथ. कॉल करें: 7409166666, 8979760159
























