
हापुड़: रोडवेज डिपो के बाहर से सवारियां बैठाने पर 12 ऑटो व दो टाटा मैजिक सीज
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): रोडवेज बस अड्डे के बाहर से सवारियां बैठाने वाले डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के दौरान परिवहन विभाग और परिवहन निगम के अधिकारियों ने मिलकर 14 वाहनों पर शिकंजा कसा है जिसमें 12 ऑटो और दो टाटा मैजिक शामिल है। विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 12 ऑटो और दो टाटा मैजिक को सीज कर दिया। इसके अतिरिक्त दो अन्य वाहनों पर भी शिकंजा कसा है। एआरटीओ विभाग ने कार्रवाई करते हुए जनपद में कुल 16 वाहनों को सीज कर दिया।
हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित बस अड्डे से किठौर और मोदीनगर के लिए रोडवेज बसों का संचालन होता है लेकिन डग्गामार वाहन चालक बस अड्डा पहुंचने से पहले यात्रियों को अपने वाहनों में बैठा लेते हैं। ऐसे में रोडवेज बसें यात्रियों का इंतजार करती हैं। चेतावनी के बावजूद भी वाहन संचालक नहीं मानते। इसके बाद मंगलवार को डिपो के एआरएम रणजीत सिंह व एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे और पीटीओ आशुतोष उपाध्याय ने अभियान चलाकर रोडवेज डिपो के बाहर 12 ऑटो और दो टाटा मैजिक को सीज कर दिया। मंगलवार को कुल 16 वाहनों पर सीज की कार्रवाई की गई।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
