चौधरी साहेब की जन्मस्थली नूरपुर को ब्लॉक बनाने की घोषणा से खुशी
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व. चौधरी चरण सिंह की जन्म स्थली जनपद हापुड के गांव नूरपुर क्षेत्र को विकास खंड (ब्लॉक क्षेत्र) बनने की घोषणा से ग्रामीणों में खुशी की लहर है।चौधरी साहब की जन्मस्थली गांव नूरपुर में स्थापित भारत रत्न व भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर रालोद नेताओं ने रविवार को माल्यार्पण किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकदल उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय थे।इसके अतिरिक्त जिलाध्यक्ष रवीन्द्र सिंह, नानक चंद शर्मा,प्रो अब्बास अली, मोजपाल सिंह,सतेंद्र फौजी, विजेंद्र सिंह, बबल प्रधान, शिवकुमार, अमरपाल प्रधान, जगवीर प्रधान, ओमपाल प्रधान, संतु सिंह, मोनू चौधरी आदि उपस्थित थे।
ई-रिक्शा बुकिंग पर चांदी का सिक्का फ्री, आसान किश्तों के साथ खरीद पर पाएं निश्चित उपहार: 7906867483
