पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): डूडा के तत्वावधान में गुरुवार को नगर पालिका परिषद हापुड़ में पीएम स्ट्रीट वेंटर आत्म निर्भर निधि के लाभार्थियों को मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह व विधायक विजयपाल आढ़ती ने प्रशस्ति पत्र वितरित किए।
मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने पीएम स्वनिधि योजना के लाभों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना में शामिल लोगों को 8 अन्य योजनाओं का भी लाभ मिलता है इस योजना से लाभार्थी सूदखोरों के चंगुल मे जाने से बच जाता है।
विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजना ठेला व पटरी वालों को ऋण देकर आत्म निर्भर बनाना है। स्वयं सहायता समूल की महिलाओं ने इस अवस पर अपने-अपने उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई। मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर कुछ उत्पाद भी खरीदे और महिलाओं का उत्साहवर्धन किया।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622