मंशा देवी मंदिर में मनाई गई हनुमान जयन्ती

0
200









मंशा देवी मंदिर में मनाई गई हनुमान जयन्ती
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के बुलंदशहर रोड स्थित श्रीमां मनसा देवी मंदिर समिति द्वारा हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। हनुमान जन्मोत्सव में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान मंदिर प्रांगण को रंग बिरंगी लाइटों व फूल बंगले से सजाया गया तथा हनुमान बाबा को सवा मणि लड्डुओं का भोग लगाया गया व हनुमान चालीसा का पाठ कर हनुमान जी की आरती की गई।इस दौरान मंदिर प्रांगण भक्तिमय हो गया। इसके उपरांत श्रद्धालुओं में लड्डुओं पुरी की प्रसादी वितरण की गयी।इस अवसर पर शिवकुमार मित्तल,महेश तोमर,अनुज मित्तल, ब्रिजेंद्र कंसल,खैलेंद्र सैनी,पुनीत गोयल, कालीचरण सैनी,लाल राज किशोर,सुरेश चंद्र गुप्ता,अजय गर्ग, यादराम सैनी, हनी सैनी,सोनू सैनी , राम भुवन, चीनू जिंदल,गोपाल, अनंत गोस्वामी आदि का सहयोग रहा ।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here