हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर गंगा किनारे आरती स्थल पर गंगा सभा आरती समिति तत्वावधान में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन हुआ।समिति संचालक कपिल शर्मा ने बताया कि गंगा सभा आरती समिति बृजघाट द्वारा हनुमान चालीसा पाठ एवम् महाआरती का आयोजन किया गया मौके पर मौके पर समिति अध्यक्ष अशोक नागर, महामंत्री विष्णु दत्त नागर, कोषाध्यक्ष संजय रस्तोगी, संचालक कपिल शर्मा,विनय मिश्रा, मनोज तिवारी, प्रकाश पांडेय, अमित मिश्रा, शिव कोशिक,कुलदीप शर्मा, राजकुमार शर्मा, प्रदीप शर्मा, दीपक शर्मा, मोहन केवट आदि लोग मौजूद रहे
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

