
सड़क हादसे में आधा दर्जन श्रद्धालु घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कपूरपुर क्षेत्र में स्थित सपनावत मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहा श्रद्धालुओं का एक जत्था सड़क हादसे में घायल हो गया। पिलखुवा के गांव गालंद के रहने वाले श्रद्धालु बुधवार की सुबह सपनावत स्थित मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे। श्रद्धालु छोटे हाथी में सवार थे। जैसे ही वाहन धौलाना थाना क्षेत्र के गुलावठी-मसूरी रोड पर पहुंचा तो अचानक वाहन का टायर फट गया जिसके कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और छोटा हाथी पलट गया। इस दौरान करीब आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। गनीमत रही कि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। पुलिस ने घायलों का हाल जाना और अस्पताल में भर्ती कराया।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264





























