
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव दस्तोई रोड स्थित गैस एजेंसी के पास कुछ आरोपियों ने युवक पर तमंचे की बट, रोड और डंडे से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित का उपचार चल रहा है।
पीड़ित ने हापुड़ कोतवाली में दी तहरीर के अनुसार गांव दोस्तोई के निवासी अरुण कुमार ने बताया कि 10 जनवरी को उसका बेटा मनु हापुड़ से घर लौट रहा था। गांव दोस्तोई रोड पर स्थित गैस एजेंसी के पास पहुंचने पर करीब आधा दर्शन आरोपियों ने रोक लिया और गाली गलौज करने लगे जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान आरोपी लहूलुहान हो गया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग एकत्र हुए जिन्हें देखकर आरोपी मौके से हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214
