हाफिजपुर पुलिस ने 12 घंटे में खोली चोरी,सामान बरामद
हापुड, सीमन (ehapurnews.com) :थाना हाफिजपुर पुलिस ने मात्र 12 घंटे के अन्दर चोरी की एक वारदात का सफल अनावरण करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से 350 रूपए नकद व दस्तावेज (आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पास बुक व चैक बुक) तथा अवैध तमंचा,कारतूस व चाकू बरामद किया है।थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपियों ने 16 फरवरी 2024 की रात्रि में सादिकपुर रेलवे अण्डरपास से एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल पर रखे बैग में से पर्स चोरी कर लिया था।पर्स में नकदी व आधार कार्ड, पैन कार्ड बैंक पासबुक व चैक बुक आदि थे।बदमाश हापुड की मोती कालोनी के अनस व मोईन है।पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है।
ऑनलाइन गैजेट, होम डेकोर, स्टेशनरी आदि खरीदने के लिए कॉल करें: 9837477500 पर