हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): महिला थाना हापुड़ पुलिस ने दो महिलाओं से शादी कर धोखा देने वाले पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पति को पुलिस ने छिजारसी टोल प्लाजा से बुधवार को गिरफ्तार किया जिसने दो महिलाओं से शादी की है। जब मामले का भेद खुला तो एक पत्नी ने महिला थाना हापुड़ में मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के गांव बम्हेटा निवासी नवीन उर्फ प्रेम कुमार की शादी परिजनों की सहमति से कई वर्ष पूर्व हापुड़ निवासी एक महिला के साथ हुई थी। आरोपी पति का कहना है कि उसकी पत्नी का भाई उसे परेशान करने लगा इसके बाद उसने दूसरी शादी कर ली।
प्रेम कुमार ने पत्नी से तलाक लिए बिना ही बनारस निवासी महिला के साथ शादी कर ली जिसका कहना है कि आरोपी ने अपना नाम बदलकर उसके साथ शादी की और शादीशुदा होने की बात छिपाई।
वहीं दोनों महिलाओं को जब मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने न्याय के लिए महिला थाने का रुख किया। महिला थाना पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और आरोपी को छिजारसी टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।