हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस स्टंटबाजों को बख्शने के मूड में नहीं है और लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन स्टंटबाज हैं कि सुधरने को तैयार ही नहीं है और लगातार स्टंट पर स्टंट किए जा रहे हैं। ताजी वीडियो जनपद हापुड़ की बताई जा रही है जहां गाजियाबाद के डासना नंबर की एक गाड़ी के बोनट पर चढ़कर एक युवक स्टंट कर रहा है। युवक के सिर पर फेमस होने का इस कदर नशा चढ़ा है कि उसने नियमों की भी परवाह नहीं की और कानून का उल्लंघन कर स्टंट किया। जरा सा संतुलन बिगड़ने पर जान भी जा सकती थी। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आया जिसने गाड़ी का 55 सो रुपए का चालान कर कार्रवाई की है और स्टंटबाजो को भविष्य में ऐसा ना करने की चेतावनी दी है। पुलिस का कहना है कि यदि इस तरह नियमों की अनदेखी की गई तो पुलिस कार्रवाई करेगी।