75% अनुदान पर मिलेगा जिप्सम, 80 टन पहुंचा हापुड़
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मृदा की सेहत सुधारने के लिए जिले में जिप्सम की पहली खेप पहुंच चुकी है। 80 टन जिप्सम पहली खेप के रूप में हापुड़ पहुंचा है जो कि मृदा की सेहत के लिए लाभदायक है और 75% अनुदान पर जिप्सम मिलेगा। जिला कृषि अधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि 349 टन जिप्सम की मांग की गई थी जिसके सापेक्ष पहली खेप के रूप में 80 टन जिप्सम पहुंचा है।
रासायनिक रूप से जिप्सम कैल्शियम सल्फेट है। इसमें 23.3 प्रतिशत कैल्शियम और 18.5 प्रतिशत सल्फर होता है। पानी में घुलने के बाद जिप्सम खेतों को कैल्शियम और सल्फेट मुहैया कराता है। सरकारी गोदाम पर जिप्सम की कीमत 414 प्रति कुंतल है लेकिन किसान को खरीदते समय 75% अनुदान पर मिलेगा।
ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
ओम कान्वेंट जूनियर हाई स्कूल में प्रवेश प्रारंभ: 9259169761