आर्य समाज हापुड में ज्ञान ज्योति प्रतियोगिता
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):आर्य समाज हापुड में रविवार को आयोजित प्रातः काली सत्संग में स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस के उपलक्ष में होने वाली ज्ञान ज्योति प्रतियोगिता के लिए आर्य समाज के सदस्य इन्दु भूषण द्वारा संकलित वैदिक ज्ञान ज्योति पुस्तिका का विमोचन आर्य समाज के धर्माचार्य धर्मेंद्र शास्त्री एवं प्रधान पवन आर्या व महिला प्रधान श्रीमती वीना आर्य द्वारा संयुक्त रूप से किया गया वैदिक ज्ञान ज्योति पत्रिका में दंडी स्वामी विरजानंद , स्वामी दयानंद सरस्वती जी तथा स्वामी श्रद्धानंद जी के जीवन की घटनाओं का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया है पुस्तक में छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास के लिए वैदिक प्रश्नोत्री के द्वारा शंका समाधान किया गया है। इस पत्रिका के माध्यम से स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस के उपलक्ष में आर्य समाज हापुड़ में दिनांक 21 दिसंबर 2024 शनिवार को वैदिक ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें चयनित तथा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे इस अवसर पर संदीप आर्य ,अमित शर्मा , सुरेंद्र कबाड़ी , सुरेश सिंघल , सुरजीत सिंह , चमन सिंह सिसोदिया , संजय शर्मा , सुंदरलाल , राकेश गुप्ता , आनंद प्रकाश आर्य , नरेंद्र आर्य , रेखा गोयल , शशि सिंहल , मंजुला आर्या , सोनू शर्मा , निधि आर्या आदि अनेकों आर्यों ने सहभागिता की कार्यक्रम के समापन पर प्रधान जी द्वारा सभी का धन्यवाद प्रकट किया गया ।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457