गुरू आशीर्वाद तथा भक्त का समर्पण भव सागर पार करा सकता है-जैन मुनि आचार्य नमोस्तु सागर
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): जैन मुनि आचार्य नमोस्तु सागर जी महाराज के सानिध्य मे जैन भक्तो ने गुरू पूर्णिमा कार्यक्रम मनाया। आचार्य नमोस्तु सागर जी का जैन भक्तो ने गुरू रूप मे पूजन किया उनके चरणो को दुग्ध, जल से धोकर अक्षत, गोला चढ़ाकर पूजन किया। आचार्य नमोस्तु सागर जी ने सभी गुरू भक्तो को तिलक लगाकर माला भेटकर आशीर्वाद दिया। उन्होंने अपने प्रवचन मे कहा कि जीवन मे गुरू का होना बहुत आवश्यक है बिना गुरू नही जीवन शुरू,गुरू का आशीर्वाद और भक्त का समर्पण ही मनुष्य को भव सागर से पार करा सकता है। गुरू एक वृक्ष है जिसके पास जाने से शीतलता मिलती है। रचना दीदी ने गुरू पूजन कराया और कहा कि गुरू मात-पिता, सखा सब कुछ है, गुरू का स्थान भगवान से भी ऊंचा बताया है क्योकि गुरू ही हमे भगवान तक पहुंचाता है। दिल्ली, गाजियाबाद,नमोस्तु पुण्य स्थली, मुरादनगर, हापुड के अनेक गुरू भक्त उपस्थित थे।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
