हापुड़ में गुर्जर नेताओं को किया हाउस अरेस्ट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ मुक्तेश्वर के घोड़ा फार्म हाउस में होने वाली गुर्जर महापंचायत में जाने से रोकने के पर आवास विकास मेरठ रोड स्थित गुर्जर नेताओं को प्रशासन ने नज़र बंद किया। सतीश नागर ,नीरज गुर्जर ,ओमवीर गुर्जर ,राहुल गुर्जर आदि नेताओ को प्रशासान ने हॉउस अरेस्ट किया।
वेबसाइट और मोबाइल APP बनवाने के लिए संपर्क करें: 9105245101