राकेश टिकैत के बयान से गुर्जर समाज खफा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के पास के गांव धनपुरा सिंभावली में शुक्रवार को अखिल भारतीय गुर्जर महासभा (स्थापित 1908) की एक बैठक महासभा जिलाध्यक्ष जितेंद्र नागर के नेतृत्व में हुई जिसकी अध्यक्षता भोपाल गुर्जर ने की और संचालन कृष्णवीर नागर ने किया। पंचायत में सभी ने अंनगपुर फरीदाबाद में 36 बिरादरी की महापंचायत में राकेश टिकैत के बयान की, ” गुर्जर कोम जाट के बिना आंदोलन नहीं कर सकती है,की सभी ने निंदा की और कहा कि गुर्जर समाज में राकेश टिकैत के बयान से भारी आक्रोश है और कहा की राकेश टिकैत को गुर्जरों के इतिहास के बारे में जानकारी करनी चाहिए थी कि भोली गुर्जर कोम बलिदानी है, जिसके महापुरुष विजय सिंह पथिक ने जब देश गुलाम था तब अंग्रेजों को बैलों की जगह जोड़कर हल चलवा दिया था, धन सिंह गुर्जर कोतवाल ने आजादी का बिगुल बजाया था, पन्नाधाय जैसी माता ने अपने पुत्र का बलिदान देते हुए भी देश की रक्षा की थी, और देश का सबसे बड़ा आंदोलन बाबा कर्नल करोड़ी सिंह बैंसला ने किया था , जिसमें 73 गुर्जरों ने अपनी शहादत दी थी, सरदार पटेल जी ने 1928 में बारदोली सत्याग्रह किसान आन्दोलन किया और जिन्होंने सारी रियासतों को एक कर देश को मजबूती प्रदान की थी, जैसे अनेकों आंदोलनकारी और देश पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले योद्धा हुए हैं, राकेश टिकैत को अपने पिताजी महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत से सबक लेना चाहिए, जिन्होंने गुर्जर जाति का सदैव सम्मान किया है, क्या राकेश टिकैत बिना गुर्जर व 36 बिरादरी के बिना आंदोलन कर सकते है, इन्हीं सभी बातों को देखते हुए अखिल भारतीय गुर्जर महासभा (स्थापित 1908) वह गुर्जर समाज में भारी आक्रोश है अगर राकेश टिकैत अपने शब्दों को वापस नहीं लेते हैं, तो गुर्जर समाज इनका विरोध करेगा। साथ में राजेंद्र डागर, कटार सिंह, जयकरण बंसल, पवन हूण, दिपेंद्र नागर, चतर सैन, विनित, कमल, पप्पू छोटू, यशवीर नागर, अमरपाल, परमाल ओमवीर सिंह, वीर सिंह, धर्मपाल, जयमुखी अनुज, दिनेश, विकास आदि।
लिवगार्ड की दमदार बैटरी खरीदने के लिए संपर्क करें: 6396202244
