
23 नवंबर से लगेगा गुजरी मेला, तैयारी में जुटी पालिका
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर कार्तिक पूर्णिमा मेले के समापन के बाद नगर के मीरा रेती क्षेत्र में कचहरी रोड पर लगने वाला गुजरी मेला रविवार 23 नवंबर से आरंभ हो जाएगा। जिसके लिए पालिका स्तर से तैयारी की जा रही हैं। प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा मेला संपन्न होने के बाद दूसरे रविवार को नगर में गुजरी मेला शुरू होता है, जो करीब एक माह तक चलता है। पालिका चेयरमैन राकेश कुमार बजरंगी ने बताया कि मेला आयोजन से जुड़ी तैयारियों को सुचारू रूप से कराने को लेकर आज (सोमवार) को सभासदों संग बैठक होगी।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी




























