हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में अमेरिका से आए विदेशियों ने हवन-पूजन कर गंगा स्नान किया और अपनी आस्था का परिचय दिया। गंगानगरी के कृष्णा आश्रम में विदेशी मेहमानों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर भारतीय संस्कृति के अनुसार किए गए आतिथ्य (अतिथियों के स्वागत) को देख विदेशी मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर उन्होंने तीर्थ नगरी के इतिहास के बारे में भी जाना।
गंगानगरी में स्थित कृष्णा आश्रम के महंत स्वामी सर्वेश्वरानंद जी ने बताया कि बुधवार को अमेरिका के अलग-अलग राज्यों से कुछ विदेशी मेहमान आश्रम आए थे। इस दौरान विदेशियों ने आश्रम में हवन, यज्ञ किया। इसके पश्चात गंगा तट पर नौका विहार किया और तीर्थ नगरी के इतिहास को जाना। इस अवसर पर विनय मिश्रा, कपिल, अमित, मनोज, मोहन आदि उपस्थित रहे।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069