बाबूगढ़,सीमन(ehapurnews.com ): स्वामी बाल आनंद महाराज के आश्रम बाबूगढ़ में शौर्य शक्ति फाउंडेशन की कोर टीम की बैठक में गुणात्मक शिक्षा और ग्राम पंचायतों का सशक्तिकरण पर विचार विमर्श किया गया।
संस्था के संस्थापक मेजर युद्धवीर सिंह सिसोदिया ने बताया कि संस्था हापुड़ जिले में गुणात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर 5 वर्षों से प्रयास कर रही हैं और इसके लिए अध्यापकों, अभिभावकों ,और छात्रों से, लगातार संपर्क में रहकर बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए प्रयास किया जा रहा है।
नई शिक्षा नीति आने से शिक्षा में सुधार होगा और छात्रों को नई शिक्षा नीति से काफी फायदा मिलेगा इसके लिए संगठन रणनीति तैयार कर रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य किया जाएगा।
संस्थापक सदस्य आशुतोष शर्मा ने बताया संगठन ग्राम पंचायतों को उनके अधिकार दिलाने के लिए लगातार काफी लंबे समय से प्रयास कर रहा है।
ग्राम पंचायतों में सरकार आज करोड़ों रुपया दे रही है पर ग्रामीणों में जागरूकता की कमी की वजह से और जानकारी के अभाव में पैसे का सदुपयोग नहीं हो पा रहा है।
शौर्य शक्ति फाउंडेशन हापुड़ जिले के प्रत्येक गांव में जाकर ग्रामीणों को जागरूक करने का अभियान चला रहा है और अब उसमें और तेजी के साथ काम किया जाएगा
इस मौके पर मेजर युद्धवीर सिंह, अंकित भड़ाना ,ऑस्कर विजेता स्नेहा, निशांत तिवारी ,आकांक्षा मौर्य ,नरेंद्र सिंह ,आशुतोष शर्मा आदि उपस्थित थे।
Shree Rathnam (हापुड़) रेस्टोरेंट और Golden Tulip Banquet Hall अब सभी के लिए खुल चुके हैं। Dining के लिए Table बुक करने, Banquet Hall और FREE Home Delievery के लिए सम्पर्क करें: 8810177771,7982759169

