जनपद हापुड़ निवासी गार्ड ने धीरखेड़ा स्थित फैक्ट्री में की आत्महत्या

0
284








जनपद हापुड़ निवासी गार्ड ने धीरखेड़ा स्थित फैक्ट्री में की आत्महत्या

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के बॉर्डर पर स्थित धीरखेड़ा में बैटरी बनाने की फैक्ट्री में गार्ड के रूप में तैनात जनपद हापुड़ के जय विहार निवासी कृष्ण कुमार पुत्र जगन्नाथ ने बुधवार को फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। वृद्ध गार्ड ने सुसाइड नोट में किसी को जिम्मेदार न ठहराते हुए परिवार वालों से ठीक-ठाक रहने की बात लिखी।

आपको बता दें कि कृष्ण कुमार कई सालों से धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में बहुत-सी फैक्टरियों में गार्ड रह चुका था। वर्तमान में कृष्ण बैटरी बनाने वाली बालाजी इंडस्ट्री फैक्ट्री में गार्ड के रूप में तैनात था। बुधवार तड़के कृष्ण ने अपने रिश्तेदार से फोन पर बात की और आखरी बार राम-राम कहा। जब रिश्तेदार को शक हुआ तो रिश्तेदार ने कृष्ण के पोते मोंटी को फोन पर सारी बात बताई। जिसके बाद मोंटी बाइक से धीरखेड़ा स्थित बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री में अपने दादा के पास पहुंचा। इतने उसके दादा ने फैक्ट्री परिसर में ही दीवार में लगे जंगल के सहारे रस्सी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारा और शव की तलाशी ली। तलाशी लेने पर एक सुसाइड नोट मिला जिसमें वृद्ध मृतक ने अपनी मौत का जिम्मेदार किसी को नहीं ठहराया

अपनी दुकान, स्कूल, फैक्ट्री, की  Website & App बनवाने के लिए या अपना बिज़नेस ऑफलाइन से ऑनलाइन करने के लिए संपर्क करें Mob – 9105245101