हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी में कई कंपनियों के पैकेजिंग रेफर बनाने वाली एक फैक्ट्री में जीएसटी विभाग की टीम ने गुरुवार को छापा मारा और दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया. लगभग एक करोड़ 80 लाख की टैक्स चोरी की शिकायत मिलने पर टीम जांच के लिए धौलाना के यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में पहुंची और जांच शुरू की.
गुरुवार की सुबह करीब 25 से 30 अधिकारी लखनऊ से आदेश मिलने पर कई गाड़ियों में सवार होकर फैक्टरी पहुंचे और छापा मारा. बताया जा रहा है कि ग्रीन बैरी आरजी हेल्थकेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम की फैक्ट्री में पान मसाला समेत कई कंपनियों के रेफर बनाए जाते हैं. टीम को शिकायत मिली थी कि एक करोड़ 80 लाख रुपए की टैक्स चोरी की गई है जिसके बाद टीम ने यहां छापा मारा और जांच शुरू की. सारे दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए. जीएसटी विभाग के अधिकारी डेस्कटॉप, लैपटॉप व दस्तावेज को खंगाल रहे हैं. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री लखनऊ के पते पर भी टीम की जांच जारी है. फैक्ट्री से लेनदेन करने वाली फर्मों की भी जांच की जा रही है. जीएसटी विभाग की टीम को काफी अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं .