हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित गोल्डन ट्रेडिंग कंपनी पर मंगलवार को गाजियाबाद से आई जीएसटी विभाग की एसआईबी टीम ने छापामार कार्रवाई की थी। इसके बाद कंपनी के संचालक अतुल चोकड़ायत को जीएसटी विभाग की टीम ने मौके पर आने के लिए कहा लेकिन अतुल चोकड़ायत नहीं आया। इसके बाद टीम ने मेरठ रोड स्थित कार्यालय को सील कर दिया था। डिप्टी कमिश्नर बीके दीपांकर ने बताया कि एजेंसी स्वामी के प्रार्थना पत्र पर मंगलवार की शाम करीब 7:30 बजे सील खोली गई थी। इसके बाद टीम ने रात 8:00 बजे से जांच शुरू की और बुधवार की सुबह करीब 6:30 बजे तक यह कार्रवाई जारी रही। इस दौरान टीम ने दस्तावेजों को कब्जे में लिया है। अतुल चोकड़ायत एक करोड़ रुपए टैक्स चोरी का जमा कर चुका है। हालांकि 5 से 6 करोड़ रुपए टैक्स चोरी की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी द्वारा दाखिल रिटर्न, इबे-बिल, कैश फ्लो की स्थिति को देखा गया है जिसमें अंतर नजर आ रहा है।
आपको बता दें कि गोल्डन ट्रेडिंग कंपनी पर टैक्स चोरी की आशंका के मद्देनजर जीएसटी विभाग की टीम ने गोल्डन ट्रेडिंग कंपनी पर छापा मार कार्रवाई की थी। इसके बाद एक करोड़ रुपए का टैक्स अतुल चोकड़ायत ने जमा कराया है। लैपटॉप, दस्तावेजों की विस्तृत जांच जारी है। बताया जा रहा है कि ई-बे बिल आदि में अंतर है। मामले की जांच जारी है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065