जीएसटी छापा मामला: जांच में खुल रही नई परतें
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जीएसटी विभाग की एसआईबी टीम ने जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपेड़ा स्थित भाजपा नेता के बेटे की प्लाईवुड फैक्ट्री पर छापा मारा था। शनिवार को हुई इस कार्रवाई के दौरान टीम ने जाते ही लैपटॉप, मोबाइल, दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया। टीम लगातार दस्तावेजों व लैपटॉप की जांच कर रही है। विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि टीम को काफी कुछ हाथ लगा है और नई परते लगातार खुलती जा रही है। इस दौरान भाजपाइयों ने बड़े नेताओं से भी संपर्क किया लेकिन उन्होंने जीएसटी विभाग की छापामार कार्रवाई से खुद को अलग कर लिया। भाजपा नेता के पुत्र की फर्म से लेनदेन करने वाली अन्य फर्म भी अब टीम की रडार पर हैं।
जीएसटी विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा की टीम ने शनिवार को भाजपा के उत्तरी मंडल अध्यक्ष हापुड़ पवन गर्ग के बेटे हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड स्थित इंद्रलोक कॉलोनी निवासी शेंकी गर्ग की उपेड़ा स्थित हापुड़ प्लाईवुड प्राइवेट लिमिटेड नाम की फर्म पर छापामार कार्रवाई की थी। छापामार कार्रवाई के दौरान तीन गाड़ियों में 10 से अधिक सदस्यों की टीम ने फैक्टरी पर छापा मारा था और जाते ही दस्तावेजों, लैपटॉप व मोबाइलों को कब्जे में ले लिया था। सूत्रों का कहना है कि भाजपा नेता की फर्म उन फर्मों से लेनदेन कर रही थी जो पिछले लंबे समय से बंद पड़ी हैं। वहीं जिन फर्मों के रजिस्ट्रेशन भी निरस्त हो चुके हैं। उनसे भी खरीद फरोख्त की जा रही थी। करोड़ों की टैक्स चोरी की बात भी कही जा रही है। वहीं आपको बता दें कि भाजपाई इसे वैसे तो रूटीन जांच बता रहे हैं लेकिन जीएसटी विभाग की छापामार कार्रवाई से हड़कंप मचा है। भाजपा के उत्तरी मंडल अध्यक्ष पवन गर्ग का दावा है कि यह रूटीन जांच है। पूरा टैक्स आदि सभी जमा कर चुके हैं। वहीं दूसरी ओर बंद पड़ी फर्मों से खरीद फरोख्त का मामला सामने आने से कुछ और ही संकेत मिल रहे हैं। टीम दस्तावेजों की सहायता से परत डर परत जांच कर रही है। विभाग ने यह कार्रवाई लखनऊ मुख्यालय से प्राप्त सूची के आधार पर की थी।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
