व्यवसायिक भवन निर्माण में जीएसटी की चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में अवैध निर्माण जोरों पर हैं। अब ताजा मामला फ्रीगंज रोड का सामने आया हैं। तीन मंजिले दो व्यवसायिक भवनों का निर्माण किया गया हैं जिनमें से एक पर तो किराये के लिए का बोर्ड भी लटका हैं।
हापुड़ में व्यवसायिक भवनों का निर्माण कर उन्हें किराए पर देने का क्रम जारी हैं, परन्तु अब आसानी से किरायेदार नहीं मिल रहे हैं। अवलोकन करने पर पता चलता हैं कि हापुड़ में करीब 50 भवनों पर टू लैट के बोर्ड टंगे हैं।
हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर दो भवन बने है जो एचपीडीए की मिली भगत से बने नजर आते है। व्यवसायिक स्तर पर बने इन भवनों के पास पार्किंग की कोई सुविधा भी नहीं है फिर भी भवनों का निर्माण हो गया। भवन निर्माण में प्रयुक्त निर्माण सामग्री पर जीएसटी भी पूरी तरह से अदा नहीं किया गया हैं। निर्माण में कालेधन के निवेश की सम्भावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता हैं। इस मामले में जांच जरुरी हैं।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457


