
कोल्ड ड्रिंक विक्रेता के ठिकाने पर जीएसटी चोरी पकड़ी गई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में एक कोल्ड ड्रिंक विक्रेता के ठिकाने पर शुक्रवार को जीएसटी टीम ने छापा मार कार्रवाई करके जीएसटी की भारी कर चोरी पकड़ी है और व्यापारी ने 76.92 लाख रुपए विभागीय खाते में जमा कराए हैं। इस सिलसिले में 11 नवंबर को जीएसटी विभाग सुनवाई करेगा।
हापुड़ के मोहल्ला फूलगढ़ी में जोया कोल्ड ड्रिंक नाम से एक प्रतिष्ठान है जहां शीतल पर पदार्थ के सभी ब्रांड बिक्री हेतु मिलते हैं। जोया कोल्ड ड्रिंक के बड़े-बड़े गोदाम में हर वक्त शीतल पर पदार्थ का उतार-चढ़ाव होता रहता है। सूत्रों ने बताया कि जीएसटी विभाग के संज्ञान में यह तथ्य जानकारी में आया था कि जोया प्रतिष्ठान दूर-दूर से मशहूर ब्रांडों का माल ट्रकों में लेकर आता है और गर्मी सीजन में डिमांड होने के कारण भारी मुनाफा लेकर बाजार में उतर रहा है और जीएसटी की अदायगी नाम मात्र की है।
सूचना को सटीक मानकर जीएसटी के संयुक्त आयुक्त अजय प्रताप सिंह ने एक टीम गठित की और सीटीओ सतीश तिवारी व आलोक राय को प्रतिष्ठा का सर्वे करने तथा दस्तावेज व अन्य संसाधनों की गहनता से जांच हेतु भेजा। सर्वे टीम ने शुक्रवार को प्रतिष्ठान पर पहुंच कर सभी दस्तावेज कब्जे में ले लिए और स्टॉक खरीद-बेच में भारी अंतर मिला, जो भारी जीएसटी की चोरी बताता है। व्यापारी ने तुरंत 76.92 लाख रुपए विभाग में जमा कराए हैं। जीएसटी विभाग अब 11 नवंबर को सुनवाई करेगा।
बता दें की हापुड़ में दर्जनों ऐसे प्रतिष्ठा है जो इधर-उधर से कटिंग का शीतल पर पदार्थ लाकर हापुड़ में बैखोंफ होकर बेच रहे हैं और कर चोरी को बढ़ावा दे रहे हैं।
“अप्सरा यूनिसेक्स सलून एंड ब्राइडल हाउस” लेकर आए हैं ब्राइड व ग्रूम पैकेज आपके बजट में: 9557809786




























