
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली में मुख्य बाजार भगवतीगंज निवासी परचून व्यापारी राकेश गोयल की बुखार से मौत हो गई। चार दिन पहले राकेश गोयल को बुखार आया था जिनका उपचार चल रहा था लेकिन मंगलवार को हालत खराब होने पर उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के पुत्र विवेक गोयल ने बताया कि उनके पिता का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा था। राकेश गोयल की मौत से व्यापारियों में शोक की लहर है।
नवरात्रि का सामान विशेष ऑफर के साथ लक्ष्मण मैदा वाले से खरीदें: 7500350063




























