गांवों को स्वस्थ एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हरित योग अभियान : प्रो डॉ यतीश अग्रवाल
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हरित योग अभियान में जी एस आयुर्वेद महाविद्यालय एवं अस्पताल ने हापुड जनपद के विभिन्न गांवों में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून से 11 जून तक चले अभियान में औषधीय एवं फलदार पौधों का रोपण किया।
इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक डॉ. घनश्याम वत्स ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून से प्रारंभ हुए इस अभियान में महामहिम आनंदी बेन पटेल राज्यपाल उत्तरप्रदेश द्वारा निर्देशित 10 बिंदुओं एवं NCISM के दिशानिर्देशों के अंतर्गत हापुड जनपद के पांच गांवों जटपुरा, मकीमपुर, नगोला अमीपुर, हैदर नगर, अमीपुर नागोला में आंवला, बेल, अर्जुन, कड़ीपत्ता, नीम, गिलोय जैसे औषधीय एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया ।
इस अवसर पर जी एस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ यतीश अग्रवाल ने बताया कि हरित योग अभियान के अंतर्गत लगाए गए पौधे भविष्य में वृक्ष बनकर पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ गांवों की औषधीय आवश्यकताओं को पूरा करेंगे एवं गांवों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे । योग संयोगम, योग कनेक्ट, योग अनप्लग्ड, योग प्रभाव, योग वाटिका, योग समावेश, योग संगम जैसे बिंदुओं को ध्यान में रखकर समाज के विभिन्न वर्गों में अनेक प्रकार की गतिविधियां करते हुए जी एस विश्वविद्यालय स्वस्थ, स्वावलंबी एवं विकसित भारत के स्वप्न को पूर्ण करने में अपना योगदान दे रहा है ।
इस अवसर पर स्वस्थ्वृत एवं योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अतुल शंकर सरोकते जी ने इस पुनीत कार्य में मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ यतीश अग्रवाल, महाविद्यालय प्रबंध निदेशक सोनाली शर्मा, महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर डॉ भावना सिंह, द्रव्यगुण विभाग, डॉ गुंजन सबरवाल, किशन सिंह, पिंटू सिंह एवं इस अभियान में सक्रिय योगदान देने वाले स्वयंसेवकों का आभार प्रकट किया।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
