हनुमान जन्मोत्सव पर श्री बालाजी मंदिर पधार रहे हैं महान साधु-संत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित श्री बालाजी मंदिर में 23 अप्रैल मंगलवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर के पीठाधीश्वर श्री यशवर्धन आचार्य जी महाराज ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर महान संत हापुड़ के बालाजी मंदिर पधार रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालु उनके दर्शन कर पुण्य लाभ कमा सकते हैं। 23 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव पर गौरी गोपाल आश्रम वृंदावन से परम पूज्य स्वामी अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज, सनातन सेवा न्यास के संस्थापक श्री शिवओम मिश्रा जी, जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी ब्रजघाट में स्थित श्री कृष्णा आश्रम से परम पूज्य महंत स्वामी श्री सर्वेशानंद सरस्वती जी महाराज, मध्य प्रदेश के श्री पीतांबरा पीठ दतिया से परम पूज्य स्वामी श्री नवीन जी महाराज, प्रयागराज से स्वामी श्री अभिरामाचार्य जी महाराज, दिल्ली के मयूर विहार में स्थित गौशाला से परम पूज्य महंत श्री राम मंगल दास जी महाराज, मोदीनगर से पूज्य अरविंद भाई ओझा जी हापुड़ पधार रहे हैं जिनसे भक्त आशीर्वाद ले सकते हैं। इस अवसर पर गाजियाबाद से डॉक्टर आदित्य शर्मा अपनी भजनों से माहौल को भक्ति के रंग में रंगेंगे।
श्री गंगा यमुना सिद्ध पीठ श्री श्री 1008 दिव्य धाम श्री बालाजी मंदिर दिल्ली रोड पर होने जा रहे इस धार्मिक कार्यक्रम में आप सभी आमंत्रित हैं जहां सुबह 8:00 बालाजी महाराज को स्वर्ण चोला और श्रृंगार होगा। इसके पश्चात दोपहर 12:00 बजे छप्पन भोग लगाया जाएगा। सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 तक श्री बालाजी संकीर्तन और दोपहर 1:00 बजे भंडारे का आयोजन होगा। शाम 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक श्री बालाजी संकीर्तन में झांकियां निकाली जाएंगी, इत्र वर्षा होगी, फूल बंगला सजेगा। आस्था के सैलाब को देखते हुए मंदिर की ओर से विशेष प्रबंध किए गए हैं। मंदिर इससे पहले भी इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहा है। अधिक जानकारी के लिए अभी संपर्क करें 7830712120 पर.