हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला जवाहर गंज निवासी 93 वर्षीय मानक चंद जैन और उनकी पत्नी 90 वर्षीय गट्टू देवी ने शादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाई। इस अवसर पर परिजनों ने हल्दी-मेहंदी समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए। मानक चंद जैन के बेटे नवरत्न जैन ने बताया कि 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है जहां माता-पिता की हल्दी-मेहंदी, संगीत, जयमाला के साथ-साथ फेरे भी कराए गए हैं।
डायमंड एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन के दौरान परिजनों ने खूब आनंद लिया। इस दौरान मानकचंद के बेटे, पोते, परपोते भी उनकी वर्षगांठ में शामिल हुए। बताते चले कि मानक चंद जैन के चार पुत्र और एक पुत्री हैं और परिवार में कुल चार पीढ़ियां हैं।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ VIDEO: परदादा की शादी की 75वीं वर्षगांठ में शामिल हुए परपोते