सोलर रूफटाप पावर प्लान्ट पर अनुदान उपलब्ध
हापुड,वि(ehapurnews.com):हापुड जनपद के घरेलू उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन की क्षमता के आधार पर आन ग्रिड सोलर रूफ टाप सोलर पावर प्लान्ट लगवाने पर भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल पोर्टल www.solarrooftop.gov.in अनिवार्य रूप से अपना पंजीकरण कर केन्द्रीय एवं राज्यानुदान दोनो का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। योजना की पूर्ण जानकारी यूपीनेडा के पोर्टल www.upnedasolarrooftopportal.com पोर्टल पर प्राप्त की जा सकती है। पोर्टल पर वेण्डर की सूची उपलब्ध है जिससे लाभार्थी अपने वेण्डर का चयन कर सकते है। संयंत्र की स्थापना के उपरान्त वांछित अभिलेख पोर्टल पर अपलोड करके उनके परीक्षण के उपरान्त डिस्काम (विद्युत विभाग) द्वारा 3 किलोवाट क्षमता तक के सयत्र पर केन्दीय अनुदान रू0 14588.00 प्रति किवा) की दर से एवं 03 किवा से ऊपर 10 कि०वा० तक के सयंत्र पर 7294.00 प्रति कि०वा० की दर से तथा यूपीनेडा द्वारा राज्यानुदान 15000.00 प्रति कि०वा० अधिकतम रू0 30000.00 लाभार्थी को डीवीटी के माध्यम से दिये जाने का प्राविधान है।
सोलर सयत्र से प्रति कि०वा० लगभग 4 यूनिट प्रतिदिन तक विद्युत उत्पादन होता है इस प्रकार 01 कि०वा० के सयंत्र से एक माह में लगभग 120 यूनिट विद्युत का उत्पादन होता है जिससे उपभोक्ता को 120 यूनिट बिजली का विल कम देना पडेगा। सयंत्र पर व्यय की गयी धनराशि 3 से 4 वर्ष में वसूल हो जाती है। योजना की विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय परियोजना अधिकारी यूपीनेडा विकास भवन हापुड (मोवाइल स 9415609064) अथवा कार्यालय अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम शहरी व ग्रामीण हापुड से सम्पर्क किया जा सकता है।
Siddharth Children Academy: Admission Open: 9568113347