
जीएस यूनिवर्सिटी में बी.एससी. नर्सिंग के नए सत्र की भव्य शुरुआत
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com):जीएस यूनिवर्सिटी, पिलखुआ में बी.एससी. नर्सिंग कोर्स के नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत आज उत्साहपूर्वक हुई। विश्वविद्यालय परिसर में नवप्रवेशित छात्राओं का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद प्राचार्या डॉ. क्रिस्टिना जॉर्ज ने छात्राओं को प्रेरणादायक संबोधन दिया।
जॉर्ज ने कहा कि “नर्सिंग आज के समय की सबसे आवश्यक एवं सम्मानजनक सेवाओं में से एक है। स्वास्थ्य सेवाओं में प्रशिक्षित नर्सों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और इस क्षेत्र में कुशल नर्सों की माँग लगातार बढ़ रही है। जीएस यूनिवर्सिटी इस चुनौती को अवसर के रूप में लेते हुए नर्सिंग शिक्षा को और अधिक प्रभावशाली बनाने हेतु निरंतर प्रयासरत है।”
उन्होंने आगे बताया कि बी.एससी. नर्सिंग एक चार वर्षीय पूर्णकालिक डिग्री कोर्स है, जो सभी आवश्यक मानकों एवं भारतीय नर्सिंग काउंसिल के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संचालित किया जा रहा है। इस कोर्स में न केवल सैद्धांतिक शिक्षा बल्कि व्यावहारिक प्रशिक्षण पर भी विशेष बल दिया जा रहा है, ताकि छात्राएं भविष्य में एक सक्षम और संवेदनशील नर्स बन सकें।
कार्यक्रम में नर्सिंग कॉलेज की उप-प्राचार्य हिमांशी, कोऑर्डिनेटर मीनाक्षी, विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुमित सिंह सहित समस्त नर्सिंग संकाय के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
The Raymond Shop से उठाएं 50% तक सेल का फायदा: 9149331926
