आर्य समाज हापुड़ में योग संगम 2025 का भव्य शुभारंभ

0
48









आर्य समाज हापुड़ में योग संगम 2025 का भव्य शुभारंभ

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के उपलक्ष्य में आर्य समाज हापुड़ द्वारा आयोजित विशेष योगोत्सव “योग संगम 2025” का शुभारंभ दिनांक 15 जून 2025 को प्रातः 5:00 बजे भव्य रूप से हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रख्यात भजनोपदेशिका ऋचा आर्य (आगरा) के मधुर भजन “सारे नामों में है ओम नाम प्यारा, देने वाला है वह सबको सहारा” से हुई। उनके भावपूर्ण गायन ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया।
इसके पश्चात योगाचार्य पवन कुमार आर्य (आगरा) के निर्देशन में उपस्थित जनसमुदाय को विभिन्न योगासन, प्राणायाम व ध्यान के अभ्यास कराए गए। उन्होंने बताया कि योगाभ्यास के लाभ केवल शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक व आत्मिक स्तर पर भी अनुभव किए जा सकते हैं। योगाचार्य जी ने यह भी स्पष्ट किया कि योग की पूर्णता केवल आसनों से नहीं, अपितु शुद्ध आहार, विचार, आचार और विहार से ही संभव है।
प्रातः कालीन साप्ताहिक सत्संग में नेत्रपाल आर्य ने ऋषि दयानंद जी के जीवन पर आधारित प्रेरणादायक भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर आर्य समाज हापुड़ के प्रधान पवन आर्य ने नगरवासियों से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में “योग संगम 2025” में भाग लेकर स्वास्थ्य एवं आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करें।
प्रथम सत्र में मंत्री संदीप आर्य, कोषाध्यक्ष अमित शर्मा, सुरेंद्र गुप्ता, राकेश अग्रवाल, विजेंद्र गर्ग, सुरजीत सिंह, पुरोहित धर्मेंद्र शास्त्री, इंद्रजीत सिंह, अलका सिंघल, प्रतिभा भूषण, सोनू आर्या, साधना गुप्ता, डॉ. पुष्पा वत्स सहित नगर की अनेक महिलाएं व पुरुषगण बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ उपस्थित रहे।
प्रातः सत्र का समापन शांति पाठ के साथ किया गया। यह आयोजन 21 जून तक प्रतिदिन दो सत्रों में संपन्न होगा – प्रातः 5:00 से 6:30 व सायं 6:00 से 7:00 बजे तक।

Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here