सरकारी पेड़ों का कटान करने वाला ट्रैक्टर ट्राली समेत एक गिरफ्तार, एक फरार

0
167
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सरकारी पेड़ों के कटान की सूचना पर वन विभाग की टीम ने जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव छतनौरा-मतनौरा मार्ग पर छापा मारा और पेड़ों का अवैध कटान कर रहे एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि एक भागने में कामयाब रहा। इस दौरान विभाग ने लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी। बाबूगढ़ पुलिस ने वन दरोगा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांडपाल ने बताया कि 19 मार्च को वन विभाग को सूचना मिली कि गांव छतनौरा-मतनौरा मार्ग पर अवैध रूप से सरकारी वृक्षों का कटान किया जा रहा है। सूचना को सटीक मानकर वन विभाग की टीम बाबूगढ़ पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने गांव महमूदपुर-आज़मपुर निवासी टीटू को गिरफ्तार कर लिया जबकि गांव छतनौरा निवासी कृष्णपाल मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस दौरान वन विभाग की टीम ने लकड़ी से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को भी कब्जे में ले लिया।

DEEWAN, DPS, SBM आदि की नई व पुरानी किताबें DISCOUNT  पर खरीदें: 9528182700, 9457100571