हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के तीनों विधायकों के लिए विधायक विकास निधि की दूसरी किस्त शासन ने जारी कर दी है। प्रत्येक विधानसभा के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की दर से तीनों विधायकों के लिए शासन ने दूसरी किश्त के रूप में 4.50 करोड़ पर आवंटित किए हैं। मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने बताया कि जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं जिससे विकास कराया जा सके।
जनता से किए गए वादों को अब विधायक पूरा कर सकते हैं। इसके लिए शासन ने जनपद की तीनों तहसीलों के विधायकों के लिए 4.50 करोड़ रुपए जारी किए हैं। अब संबंधित विभाग ने कार्य कराने के लिए प्रस्ताव मांगे हैं ताकि क्षेत्र का विकास हो सके।
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
