गेहूं के भाव टूटने से सरकारी खरीद बढ़ेगी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के इलाकों में गेहूं कटाई को बल मिलते ही हापुड़ मंडी में नए गेहूं की लोकल व अन्य मंडियों से आवकें बढ़ने लगी है। नए गेहूं लोकल का भाव 2450 रुपए तथा अन्य मंडियों से होने वाली नई गेहूं का भाव 2500 रुपए प्रति क्विंटल बोला गया है। गेहूं के भावों में निरंतर मंदी से सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर खरीद बढ़ने की उम्मीद जगी है। गेहूं का सरकारी समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विटंल है। सरकार की ओर से जनपद हापुड़ में 32 गेहूं क्रय केंद्र खोले गए है। हापुड़ में 43 हजार हैक्टेयर भूमि में गेहूं की बुआई हुई है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

