हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली पुलिस ने दो शातिर बदमामशों को गिरफ्तार कर सिम्भावली क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी का एक अल्टीनेटर, एक मोटर पंखा, साढ़े 15 किलो कापर तार तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि थाना सिम्भावली पुलिस गश्त पर थी कि एक बाइक पर सवार दो युवकों को पुलिस ने पूछताछ के लिए रोक लिया। संदिग्ध युवक शातिर चोर निकले। आरोपी गढ़मुक्तेश्वर के गांव सरुरपुर का इसराईल, नया आबादी पिलखुवा का अहमद नवी है। पुलिस ने बदमाशों से सिम्भावली क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं में अपना हाथ स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल बाइक, कापर तार, एक अल्टीनेटर तथा मोटर पंखा बरामद किया है। पुलिस ने बदमाशों को शनिवार को जेल भेज दिया।
किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010
