हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। नीरज चोपड़ा ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं जिन्होंने रविवार को एक बार फिर इतिहास रच दिया। इस अवसर पर नीरज चोपड़ा को लोग अलग-अलग अंदाज में शुभकामनाएं और बधाइयां दे रहे हैं। हापुड़ के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में संविदा पर तैनात अमरोहा निवास ज़ुहेब खान ने अपनी कलाकारी का प्रदर्शन कर कोयले से छह फीट की नीरज चोपड़ा की पेंटिंग बनाई है जिसकी जगह-जगह प्रशंसा हो रही है।
आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा ने इससे पहले भी अपनी कला का प्रदर्शन कर कई चित्र बनाए हैं जो लगातार चर्चित विषयों पर पेंटिंग करते हैं। आपको बता दें कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की पुरुष भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा की सभी जगह प्रशंसा हो रही है जिन्होंने देशवासियों को गौरवान्वित किया है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878