व्यक्तित्व विकास शिविर में छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विद्यार्थी परिषद जिला हापुड़ के तत्वावधान में आयोजित 6 दिवसीय छात्र व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन सोमवार को हो गया। यह शिविर हापुड़ के इन्द्रप्रस्थ रालेज में 21 मई से 26 मई तक लगाया गया। शिविर में सैकड़ों छात्राओं व वालिवाओं ने आत्म रक्षा के गुर सीखे। समापन दिवस पर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष 50 पायल गुप्ता ने शिविरार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
अब डॉ. लाल पैथ लैब्स से घर बैठे कराएं फुल बॉडी जांच 30% से 40% की छूट के साथ: 9458757038
