बालिकाओं ने आत्मरक्षा के गुर सीखे
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):आर्य समाज मंदिर हापुड़ में आर्य वीरांगना दल का साप्ताहिक कार्यक्रम रविवार तीन नवम्बर को सम्पन्न हो गया।शिविर में कन्याओं ने लाठी चालाना, जूडो प्रशिक्षण आदि का अभ्यास किया।आत्मरक्षा एवं आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए यह शिविर प्रत्येक रविवार को सायं के समय आर्य समाज हापुड़ में आयोजित किया जाता है। खेलकूद के साथ वेद मंत्रों का अभ्यास भी कराया जाता है। कार्यक्रम की संयोजिका कुमारी परिधि महेश्वरी एवं श्रीमती ज्योति सक्सेना बालिकाओ को आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षण दे रही है।उन्होने मातृशक्ति से अपील की है कि वे अपनी पुत्रियों सहित इस शिविर में सम्मिलित होकर आत्मरक्षा हेतु अपने को प्रशिक्षित करे।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214